12 अक्टूबर को जनादेश यात्रा में जुटेगी भारी भीड़ :बब्बू
शाहाबाद/हरदोई।समाजवादी पार्टी की ओर से 12 अक्टूबर को हरदोई के गांधी मैदान में जनादेश यात्रा का आयोजन रखा गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज शिरकत करेंगे।
जनादेश यात्रा को लेकर सपा नेता पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके सभी क्षेत्रों से अधिक से अधिक भागेदारी के निर्देश दिये।पूर्व विधायक ने कहा कि पूरे देश मे भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बन चुका है क्योंकि केंद्र और प्रदेश की सरकार सभी मुद्दों पर विफ़ल साबित हुई है।यूपी सरकार की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर पूरा देश आक्रोशित है।उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर की जनादेश यात्रा में हरदोई में भारी भीड़ जुटेगी।जनादेश यात्रा में सपा नेता पूर्ववर्ती अखिलेश यादव की सरकार के कामकाज और मौजूदा बीजेपी सरकार की गलत नीतियों को जनता को बताएंगे।यूपी की जनता बीजेपी सरकार की नीतियों से बेहाल है।यहां दलितों-पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की कमजोर किया जा रहा है।इसे उजागर करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी यह यात्रा निकाली जा रही है।