हरदोई।प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत सीएचसी सुरसा पर सोमवार को समाजसेवी धनंजय मिश्र,व सीएचसी अधीक्षक हेमंत राजपूत की मौजूदगी में क्षेत्र के अंत्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड वितरण किए गए।साथ ही कार्ड के महत्व और उसकी उपयोगिता के विषय में बताया गया।
सीएचसी अधीक्षक हेमंत राजपूत ने बताया की केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 125 अंतोदय कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड वितरण किए गए।इस कार्ड के माध्यम से एक व्यक्ति का पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा।कोई भी पात्र व्यक्ति बीमार होने पर आर्थिक रूप से कमजोर के कारण जो पहले अपना इलाज नहीं करा पाते,थे ऐसे लोग अब इस कार्ड के माध्यम से अपना इलाज चयनित अस्पताल में कहीं भी मुक्त करवा सकते हैं।समाजसेवी धनंजय मिश्र ने कहा भारत सरकार की यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।इस कार्ड की सहायता से अब हर गरीब अपना इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में करवा सकता है।उन्होंने सभी कार्ड धारकों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए समय पड़ने पर इसका लाभ लेने की बात बताई।इस मौके पर प्रमुख रूप से बहाउदीन,मनोज वर्मा,सत्यपाल सिंह,सुमित सिंह,अमर प्रताप सिंह,रवि सिंह अखिलेश दीक्षित,रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।