हरियावां हरदोई ।। हरियावां चीनी मिल के तत्वावधान मे हरियावां में आज मंगलवार को शरद कालीन गन्ना बुबाई कार्य अभियान सुधांशु पांडे (आइ ए यस)सचिव फूड एंड पी.डी डिपार्टमेंट भारत सरकार जिला अधिकारी अविनाश कुमार , ई. डी.एंड सी.इ.ओ. आर. एल. टामकएन.एस.आई डायरेक्टर डा. नरेंद्र मोहन सिंह के द्वारा कार्य आरम्भ किया गया ।सिंगल वड एवं सीडलिंग ट्रान्सप्लांटिंग के तहत क्षेत्र के उन्नति शील किसान विनीत मिश्र के खेत पर बुबाई कार्य कराया गया ।इस अभियान के तहत मौके पर मौजूद सम्मानित किसान अशोक कुमार त्रिवेदी ,कौशल किशोर मिश्र, दीपू बाजपेई ,संजय मिश्र आदि ने गन्ना बुबाई की बारीकियों को देखा ।इस अवसर पर सतेन्द्र सिंह डिप्टी सी.सी लखनऊ ,जिला गन्ना अधिकारी हरदोईसना आफरीन,जी. एम प्रदीप त्यागी ,पंकज सिंह गन्ना टीम के अन्य , मिल कर्मचारी गण मौजूद रहे ।उन्होंने किसानों को नयी तकनीक व बुबाई की बारीकियों को बताया ।आये हुए अतिथियों को गन्ना टीम के कर्मचारियों ने बताया कि एक गांठ गन्ने की बुबाई मे लागत कम व पैदा वार अधिक होती हैं।किसानों द्वारा आये हुए अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …