सुरसा (हरदोई) । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (ओ. एस.) की दलहन/तिलहन योजना के अंतर्गत सुरसा कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर किसान गोष्ठी में सरसों मिनीकिट व खरपतवार नाशक बायो डी कम्पोज़र का वितरण किया गया और किसानों को खेती करने की तकनीकी विधियों की जानकारी दी गई, पराली से खाद बनाने की विधि के बारे में किसानों को जागरूक किया गया, प्रभारी ने बताया एक गढ्ढे में पराली को भरकर बायो डी कम्पोजर डाल कर खाद बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया, पराली जलाने से उत्पन्न होने वाला वायुप्रदूषण धरा और मानव जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है, प्रभारी उमेश चंद्र ने किसानों को संबोधित करते हुए जागरूक किया और बताया अगर कोई किसान पराली जलाता है उसपे नियमानुसार कार्यवाही कर जुर्माना भी लागया जा सकता है सभी किसानों को मिलकर इसका पालन करना चाहिए ताकि देश मे आने वाले वायु प्रदूषण से बचा जा सके और खेत की मिट्टी को भी सही किया जा सकता जिससे किसान अपनी फसल का पैदावार बढ़ा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ब्लॉक प्रमुख सुरसा विजय पाल ने किसानों को सरसों की मिनीकिट का वितरण किया सभी मौजूद किसानों को खेती के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में बहाउद्दीन, सत्यपाल सिंह, सुमित सिंह, सुधाकर,कमलाकांत दीक्षित, राकेश, छोटे, संतोष यादव आदि क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे ।