शिवपाल सिंह क़ी रथयात्रा का होगा अभूतपूर्व स्वागत

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश यादव ऩे बैठक कर मसौदा किया तैयार 26 अक्टूबर को निकलेगी संदेश रथयात्रा

कमरुल खान बिलग्राम

बिलग्राम हरदोई ॥ आगामी 26अक्टूबर को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष क़ी संदेश यात्रा का जनपद हरदोई मे कार्यक्रम है। जिसमें अभूतपूर्व भीड़ जुटेगी । यह दावा राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता ऩे तैयारी बैठक मे किया ।

नगर स्थित देवधाम मंदिर मे आयोजित हुई प्रगति शील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता ऩे बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सदैव ही प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिहं ऩे गरीबों क़ी आवाज़ उठाई है इसलिए वे हर वर्ग के सर्वमान्य नेता हैं वे संदेश यात्रा के माध्यम से एक बार फिर गरीबों मजलूमो क़ी आवाज के लिए संदेश यात्रा निकाल रहें हैं जिसका कार्यक्रम 26अक्टूबर को हरदोई मे हैं लखनऊ से आ रही यात्रा का संडीला बालामऊ हरदोई व शाहाबाद मे अभूतपूर्व स्वागत होगा । जिसमें बिलग्राम माधौगंज मल्लावां हरपालपुर सवायजपुर शाहाबाद पाली संडीला के बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता स्वागत करेगें । आगे राजनैतिक परिदृश्य के मद्दे नज़र उन्होने कंहा कि आगामी चुनावों से लेकर सरकार बनाने तक प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिहं यादव क़ी महत्वपूर्ण भूमिका होगी । बैठक मे प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव रामू कश्यप, रामलली, सैयद फैजान पिन्टू यादव, पप्पू यादव तौफीक ख़ा सत्येंद्र यादव अवधेश यादव समेत बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे । यंहा स्वागत स्थल क़ी जिम्मेदारी कार्यकर्ताओ क़ो सौपी गईं ।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *