हरदोई।आप और हम युवा चेतना मंच के द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह वीरू के आवास पर दिवंगत छात्रसंघ पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया।
पिछले दिनों सीएसएन पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा व पूर्व महामंत्री उमाकांत दीक्षित की असमय मृत्यु हो गई थी। इस मौके पर छात्र संघ के उप मंत्री रहे मलिखे राम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहले छात्र नेता ही प्रदेश का नेतृत्व करते थे। छात्र संघ के पदाधिकारियों का स्वर्णिम इतिहास रहा है। कहा, छात्र राजनीति को पुनः जीवित करने की आवश्यकता है। पूर्व महामंत्री अरुण शुक्ला ने कहा इन दोनों छात्रसंघ पदाधिकारियों के द्वारा छात्र के हितों में किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष केके सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी छात्र नेता एक मंच पर एकत्रित हों। पूर्व अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा दोनों छात्रसंघ पदाधिकारियों के परिवार के लोगों के दुख सुख में मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। राजकीय महाविद्यालय के अध्यक्ष रहे अनिल शर्मा ‘बसन्तू’ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि छात्र नेताओं के परिवार पर कोई संकट आता है तो सभी मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ पूर्व महामंत्री अनिल सिंह ‘वीरू’ ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रति माह किसी भी जगह छात्र नेताओं को एकत्रित करके विचार-विमर्श किया जाए श्रद्धांजलि सभा के अंत में दिवंगत छात्र नेता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत आप और हम युवा चेतना मंच के अध्यक्ष विकास पाठक पिंटू व केके दीक्षित ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, सर्वेश पांडेय उपाध्यक्ष, रजत मिश्रा, राम बहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष, राजपाल सिंह गौर, रविंद्र सिंह, विनय सिंह, क्षितिज दीक्षित, राहुल चौहान, प्रदीप अवस्थी,अमित त्रिपाठी,पारूल दीक्षित, राजीव कुमार सिंह सिंपल,रजत मिश्रा,श्याम शरण गुप्ता,पदम सिंह चंदेल,राघवेंद्र सिंह, अदनान,रविंद्र मिश्रा गुड्डन,उदित प्रताप सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह, माया प्रकाश मिश्रा,पवन सिंह, आप और हम चेतना मंच के पदाधिकारियों में अंकुर सिंह चंदेल,अमरेंद्र प्रताप सिंह, निहित मिश्रा, कपिल तिवारी, राहुल पांडेय, प्रदुम्न सिंह, अमित सिंह, सचिन चौहान, मुनि मिश्रा, उत्कर्ष दीक्षित, उमंग शर्मा, मनीष दीक्षित आदि उपस्थित रहे।