डी ए पी खाद न मिलने पर किसानों ने रोड किया जाम काटा हंगामा
बिलग्राम/ हरदोई।गुरुवार को बिलग्राम पीसीएफ केंद्र पर ग्रामीण क्षेत्र से खाद लेने आये किसानों को जब खाद न मिल पाई तो वो नाराज हो गये, यही नहीं गुस्साये किसानों ने भीड़ इकठ्ठा कर केंद्र के सामने हरदोई रोड को जाम करने की भी कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया और अपने सामने खाद को बंटववाने का काम शुरू किया।
आपको बता दें कि खरीफ की फसल के समय से ही क्षेत्र में डीएपी की भारी किल्लत बनी हुई है। इसके कारण किसान परेशान हैं। किसानों को अब यह चिंता भी सताने लगी है कि अगर समय पर डीएपी खाद भी उपलब्ध नहीं हुई तो रबी की फसल की बुआई भी समय पर नहीं हो पाएगी। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है। केंद्र पर अभी किसानों को किसी किसी दिन प्रति आधार कार्ड पर दो कट्टे खाद मिल रही है उससे भी किसान नाराज नजर आए। उनका कहना था कि जो किसान कई-कई एकड़ जमीन के मालिक है, इस हिसाब से ये खाद बहुत कम है। ज्यादा जमीन वाले किसान आसपड़ोस के लोगों के आधार जमा करके उनके नाम से खाद लेने का काम कर रहे हैं ताकि उनकी जरूरत पूरी हो सके। लेकिन केंद्र प्रभारी अवध बिहारी ने बताया कि पिछले 20 दिनों में सिर्फ केंद्र को 14 सौ बोरी ही खाद प्राप्त हुई हैं इस कारण सभी को खाद मिल सके इसलिए दो बोरी प्रति आधार कार्ड दी जा रही है। मांग अधिक और आवंटन कम होने के चलते ये परेशानी हो रही है जैसे ही अधिक खाद आयेगी हम जरूरत के अनुसार किसानों को खाद उपलब्ध करायेंगे।