पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय में सुनी गई जन समस्याएं,न्यायालय परिसर का किया निरीक्षण
हरदोई।पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में शहीदों पर पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद पुलिस ऑफिस में फरियादियों की जनसमस्याएं सुनी गई।एसपी द्वारा न्यायालय परिसर का निरेक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
पुलिस लाइन पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीदों पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई व शहीदों के बलिदान को नमन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदोई, अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी नगर, हरपालपुर,हरियावां, बघौली एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा पुलिस ऑफिस में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया। इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।
न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं जो खामियां मिलीं, उनको दूर करने हेतु संबन्धित अधिकारी/ कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।