हरदोई।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संगठन नेहरु युवा केन्द्र ,हरदोई के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 01 से 31 अक्टूबर के मध्य चल रहे “स्वच्छ-भारत कार्यक्रम”के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों और नेहरू युवा केन्द्र , हरदोई के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा मिलकर कॉलेज के ग्राउंड से प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित किया गया।
जिला युवा अधिकारी, प्रतिमा वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्लास्टिक कम से कम इस्तेमाल करने, घर से सामान खरीदने के लिए निकलते समय कपड़े अथवा कागज़ का थैला लेकर निकलने और प्लास्टिक यदि इस्तेमाल करें भी तो उसे सड़कों पर इधर-उधर न फेंकेने, का संदेश दिया।जिला परियोजना अधिकारी,
नमामि गंगे,अश्वनी कुमार मिश्र ने युवाओं को स्वच्छ्ता की शपथ,गंगा शपथ दिलाकर उन्हें इसे जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा,कि यदि केवल हम अपने जीवन में प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद कर दे,तो हमारे आने वाली पीढियों को हम एक स्वर्णिम ,स्वच्छ और खुशहाल भारत दे सकेंगे, साथ ही हम प्राकृतिक धरोहरों जैसे नदियों, तालाबो एव वन्यजीव जन्तुओ का संरक्षण भी कर सकेंगे, क्योकि सबसे ज्यादा प्रदूषित हमारे वातावरण को प्लास्टिक ही करता है, कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य तौलेराम वर्मा ने भी विद्यार्थियों के इस रचनात्मक कार्य की प्रशंसा की और सामाजिक कार्य एवं सेवा की भावना से बच्चो को कार्य करते हुए देश को स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।