कटियारी की नदियों ने धारण किया रौद्र रूप कई गांव हुए जलमग्न

गंगा व राम गंगा ने दिखाये अपने तेवर एक सैकड़ा से अधिक गांव हुए प्रभावित
अदनिया गांव के लगभग एक दर्जन गांव टापू में हुए तब्दील चारों तरफ पानी ही पानी
हरपालपुर,हरदोई।कटियारी क्षेत्र में 4 दिनों से गंगा और राम गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है वही कटियारी क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी दस्तक दे चुका है जिससे ग्रामीण दहशत के माहौल में हैं वही कुछ गाँवो में तो राम गंगा नदी कटान भी कर रही है
कटियायी क्षेत्र में लगातार दो दिनों से गंगा राम गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है पहाड़ी इलाकों पर हो रही बरसात के चलते हैं प्रमुख वाधो से से पानी छोड़ा जा रहा है जिसको लेकर कटियारी क्षेत्र में दोनों नदियां उफान पर है।  जिसमें गंगा, राम गंगा,गंभीरी नीलम, नदी गर्रा , कटियारी क्षेत्र की  पांच प्रमुख नदियां है जो कि माना तो ऐसा भी जाता है कि यहां नदियों के चलते कटियारी क्षेत्र टापू पर बसा हुआ है। 2010 में सितंबर माह में इन नदियों ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया था तो कटियारी की धरती पूरी तरीके से जलमग्न हो गई थी नदियों के किनारे बसे अरवल बड़ी जोर आदनिया करनपुर देहलिया अर्जुनपुर सूरजुपुर दुर्जना चाऊपुर बड़ागाव धर्मपुर बारी धानियामऊ मलिकापुर खैरूद्दीनपुर बेहथर अंतुपुरवा जवाहर पुरवा वारामऊ ढकपुरा वेहटालाखी मुर्वाशहावुददीनपुर आलमपुर चन्द्रमपुर समेत एक सैकड़ा से अधिक कटियारी के गांव जलमग्न हो गए हैं प्रशासन लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा ले रहा है ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है राशन सामग्री भी वितरित कराई जा रही है विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाके में जाकर ग्रामीणों से हर संभव मदद का भरोसा दिला रहे हैं लेकिन वही कटियारी के जनप्रतिनिधियों की अभी तक कुंभकरण की नींद से नहीं जागे हैं जो कि वह क्षेत्र में जाकर बाढ़ ग्रस्त इलाके में पहुंचकर ग्रामीणों की मदद कर सकें बाढ़ के आने से कटियारी में हजारों बीघा है किसानों की फसलें जो खेतों में खड़ी थी वह बर्बाद हो गई खद्दीपुर बेहथर मार्ग की पुलिया और चंद्रमपुर जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरीके से कट गया है
हरपालपुर क्षेत्र के इन संपर्क मार्गो पर बह रहा बाढ़ का पानी श्यामपुर-तिथिगांव डामर सड़क  चंद्रमपुर से कढ़हर डामर रोड अर्जुनपुर से कढहर डामर रोड खद्दीपुर से बेहथर डामर रोड
 बेहथर से अरवल डामर रोड
 दहेलिया से मुरबा शहाबुद्दीनपुर डामर रोड
 मुरबा शहाबुद्दीन पुर से अदनिया डामर रोड
ढकपुरा से बारामऊ डामर रोड इसके अलावा गंगा रामगंगा वह गंभीर के बीच के गांव को जोड़ने वाली सभी कच्ची सड़कें जलमग्न हैं।
 मंगलवार को एडीएम बंदना त्रिवेदी ब सवायजपुर के उप जिला अधिकारी प्रत्यूष पांडे ने पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाके में ग्रामीणों को भोजन उपलब्ध कराया है स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में तैनात है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *