कछौना, हरदोई। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा गाजू के ग्रामीणों ने दीननगर संपर्क मार्ग से महिपाल खेड़ा तक संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु जिला अधिकारी से मांग की है।बताते चले विकासखंड कछौना की ग्राम सभा गाजू के ग्राम महिपाल खेड़ा को दीननगर संपर्क मार्ग से मार्ग गया है। जिसकी दूरी लगभग 800 मीटर है। यह मार्ग दो ग्राम सभा हथौड़ा व गाजू का संपर्क मार्ग है। इस मार्ग पर 15 वर्ष पूर्व विकासखंड से खड़ंजा निर्माण कराया गया था, जो वर्तमान समय पूरी तरह से उखड़ चुका है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी मुश्किल होती है। गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण राहगीर आए दिन चुटहिल होते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत वृद्धजनों, गर्भवती महिलाओं, नौनिहालों को काफी असुविधा होती है। ग्रामीण लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य से इस मार्ग की दुर्दशा को सही कराने हेतु अवगत कराते रहे हैं, परंतु जनप्रतिनिधि रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण अरविंद कुमार, रामजीवन, सुनील कुमार, गुरुप्रसाद, प्रेमा आदि ने इस मार्ग के निर्माण हेतु जिला अधिकारी से मांग की है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …