स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 के फीडबैक करायेः-गिरीश चन्द्र
हरदोई।जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया है कि जनपद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 चल रहा है, जिसका प्रचार प्रसार करते हुए अधिकतम संख्या में नागरिकों द्वारा सर्वेक्षण में प्रतिभाग करते हुए फीडबैक कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 में जनपद की रैंकिंग बनाने हेतु जनपद वासियो से कार्यवाही कराये जाने का यह अनुरोध किया गया है कि जो जनपद सबसे अधिक एसएसजी2021 एप डाउनलोड करवाकर फीडबैक दिलवा सकेगा उसे उतने ही अधिक अंक प्राप्त होंगे। इस सम्बन्ध में अपने विभागों से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों/ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताआंे से इस एप को डाउनलोड कराकर फीडबैक कराये। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त डिग्री कालेज एवं इन्टर कालेजों में अभियान चलाकर एप को डाउनलोड कराकर फीडबैक कराये। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 में जनपद की रैकिंग बनाने हेतु अपने विभाग से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों/ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं से इस एप् को डाउनलोड कराकर फीडबैक अनिवार्य रूप से दिलवाये ताकि जनपद की रैंकिंग को प्रथम स्थान पर लाया जा सके।