हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के करनपुर बेहटा गांव निवासी एक किशोर की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मौत हो गई।
अरवल थाना क्षेत्र के करनपुर बेहटा गांव निवासी रामप्रकाश गांव में खेतीबाडी सकते हैं।उनका पुत्र रोहित 15 वर्ष ग कक्षा 4 तक छात्र था। रविवार वह अपनी साइकिल से चौसार गांव स्थित बाजार मैं घरेलू सामान खरीदने के लिए जा रहा
था। तभी करनपुर गांव की पुलिया के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक किशोर तीन भाई, तीन बहन में सबसे छोटा था। पुत्र की दुर्घटना में मौत की सूचना पर उसकी मां आशा का रो रो कर बुरा हाल है।थानाध्यक्ष अरवल राजपाल ने बताया कि चालक व ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।