बिलग्राम हरदोई ।। नगर के पीपल चौराहा से चुंगी की ओर जाने वाले मार्ग पर एक दुकान में आग लग गयी जिसमें लाखों के नुकसान की खबर प्राप्त हुई है। बताया गया है कि दीपावली के दौरान रुपेश अपनी दुकान में दीप जला कर पूजा करके घर चला गया था, दुकान के अंदर जल रहे दीपक से आग लग गई।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने उठते धुऐं को देखकर दौड़ कर आये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, फायर ब्रिगेड को फोन मिलाया गया परंतु फोन नहीं लगा, दुकान मालिक ने लोगों के साथ मिल कर आसपास के पड़ोसियों के समर चलवाकर आग बुझाने का प्रयास किया, सूचना पाकर कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुँच गयी जिससे आग पर काबू पाया जा सका नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि दुकान में भरे कपड़े के अलावा उसमें रखी कई क्विंटल तंबाकू भी जल गयी, कुल मिलाकर कई लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है।