हरदोई।। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल,पाँच थानाध्यक्षों समेत 4 निरीक्षक व 6 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल,मीडिया सेल प्रभारी इंस्पेक्टर उमाकांत दीपक थानाध्यक्ष हरपालपुर, सुरसा थानाध्यक्ष सुब्रत तिवारी को माधौगंज थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर मुनीश चन्द्र को मीडिया सेल प्रभारी,एसओजी प्रभारी उ०नि० अरविंद यादव को सुरसा थानाध्यक्ष,उ०नि० वर्मा रमेश सिंह को एसओजी प्रभारी, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को थानाध्यक्ष पचदेवरा व माधौगंज थाना इंस्पेक्टर को पाली थानाध्यक्ष बनाया गया।।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …