हरदोई।डेंगू एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु नगर पंचायत कछौना पत्सेनी के वॉर्ड संख्या 4 रेलवेगंज पश्चिमी में लोगो के घरों में जिला मलेरिया अधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी सुश्री रेणुका यादव,एल टी विकास सिंह, मलेरिया निरीक्षक विकास चौहान द्वारा फ्रिज,कूलर एवं टायरों आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रामपाल,जमील अहमद एवं तजम्मुल के फ्रिज/कूलर में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया। उक्त लोगो को नोटिस जारी करते हुए लार्वा समाप्ति करने के निर्देश दिए गए तथा लोगो को जागरुक किया गया, साथ ही साथ एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। निरीक्षण के समय राजेश सिंह हेल्थ सुपरवाइजर,लिपिक जे बी सिंह तथा नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।