January 29, 2026 10:00 pm

जनसुनवाई में आए ग्रामीणों की समस्याओं को राजवर्धन सिंह ने सुनी समस्याएं, हुआ निराकरण 

हरदोई।मिशन आत्म सन्तुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
सवायजपुर तहसील पर मुख्यालय पर मंगलवार को मिशन आत्म सन्तुष्टि संस्था ने जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए नागरिकों से मुलाकात कर संस्था के संरक्षक व विधानसभा सवायजपुर 154 के प्रत्याशी राजवर्धन सिंह राजू भइया ने सभी ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।इसके बाद उन्होंने विकास खण्ड भरखनी के ग्राम गदरिया और बिलसर हरसेन में बैठक कर मिशन आत्मसंतुष्टि से जुड़ने के लिए अपील की।गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाकर मिसाल कायम की। ग्रामीणों ने उनको आगामी विधानसभा चुनाव में एतिहासिक जीत दिलाने का आश्वासन दिया। राजवर्धन सिंह राजू ने बताया कि पिछले चार वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को सवायजपुर तहसील मुख्यालय पर जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान खुली बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं का निदान कराने का प्रयास किया जाता है। ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या के चरणबद्ध समाधान के लिए अभियान चलाया जाता है। अधिकतर ऐसी समस्याएं होती हैं जिनका समाधान तुरंत कर दिया जाता है। इलाज आदि के लिए नकद धनराशि देकर मदद पहुंचाई जाती है। निर्धन परिवारों को राशन के साथ हो खाद्य सामग्री मिलने से उनकी समस्या तुरंत हल हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस मंगलवार को भी सैकड़ों ग्रामीण जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। इनमें से अधिकतर की समस्याओं का मौके पर निदान करवाया गया है। जिनकी समस्याएं बड़ी थीं उन्हें अग्रेषित कर दिया गया है। जल्द ही उनका भी निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें