सोलर लाइट भवन का गेट व अन्य सामान हुआ गायब
बिलग्राम/हरदोई। विकासखंड बिलग्राम की ग्राम पंचायत रहुला में बना आदर्श पंचायत भवन का बुरा हाल है। भवन का सरकारी कामों के लिए उपयोग न होना उसे खंडहर में तब्दील कर रहा है। आसपास की टूटी बाउंड्रीवाल के कारण उसमें जानवरों का आना जाना लगातार जारी है। पंचायत भवन में लगा हैंडपंप भी खराब है और उसमें बने शौचालय टूटे फूटे नजर आ रहे हैं। गंदगी का आलम यह है कि फर्श पर पड़ा आवारा जानवरों का गोबर दुर्गंध फैला रहा है। रात में रोशनी के लिए लगाये गये सोलर लाइट को भी चोर उठा ले गये। यही नहीं, पंचायत भवन का प्रवेश द्वारा भी गायब है। लाखों रुपये से बनाया गया यह भवन सफेद हाथी साबित हो रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक, पंचायत भवन में कभी कभार ही कोई मीटिंग हुई हो वो अलग बात है वैसे ग्रामीणों के मुताबिक सालों से इसमें कोई बैठक नहीं हुई। सरकार द्वारा पंचायतों को मजबूती प्रदान किए जाने के उद्देश्य से ये पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया था लेकिन इसका सफल संचालन होता नहीं दिख रहा है। सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को सीधे समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत मुख्यालय में ही भवन का निर्माण कर कई सरकारी कार्यों को निष्पादित करने का कार्यक्रम बनाया था । परंतु अभी तक इस में कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है