हरदोई।उपजिलाधिकारी संण्डीला देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि आज तहसील के सभागार मे सण्डीला व बालामऊ क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी। जिसमे विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत निर्वाचक नामावलियों मे संशोधन के सम्बन्ध मे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अधिकारियों को महिला मतदाताओं व युवा मतदाताओं पर विशेष जोर देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष व इससे अधिक हो रही हो उन्हेें वी0एल0ओं के माध्यम से डोेर टू डोर सर्वे कराकर मतदाता सूची मे शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावलियों मे संशोधन का कार्य अत्यधिक संजिदगी से किया जायें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, कानूनगों व तहसील स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …