हरपालपुर, कोतवाली के चंद कदम दूरी पर एक घर में तीन शव मिलने से मच गया हड़कंप थर्रा उठी कटियारी

युवक ने पत्नी व पुत्री चाकू से गला रेत कर की निर्मम हत्या खुद फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त

कोतवाली के चंद कदम दूरी पर एक घर में तीन शव मिलने से मच गया हड़कंप थर्रा उठी कटियारी

मृतको के शव ले जाने के लिए नहीं हो पाई वाहन की समुचित व्यवस्था सी ओ ने प्रभारी निरीक्षक को लगाई फटकार

 

हरपालपुर हरदोई ।। जिले में घरेलू कलह के चलते हत्या और खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।सर्राफा कारोबारी ने घरेलू कलह के चलते पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।घटना का पता चला जब मृतक सर्राफा कारोबारी के पिता घर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए।मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर मारपीट और झगड़ा होता था,संभवत इसी वजह से घटना होने की आशंका जताई जा रही है। शव ले जाने के लिए संचित वाहन की व्यवस्था ना होने पर क्षेत्राधिकारी ने हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। हरपालपुर इलाके में कस्बा हरपालपुर का है।जहां सर्राफा कारोबारी अनूप उर्फ लालू (32) ने पत्नी दीपा (30) और बेटी बिट्टो (4) चार की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी और कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।स्थानीय थाना क्षेत्र के खसौरा गांव के रहने वाले अनूप शर्मा की कस्बे में ज्वैलरी शॉप है।सर्राफा कारोबारी के पिता सुधीर शर्मा और अपनी पत्नी के साथ आज बेटी के घर गए थे।शाम को जब वह वापस लौटे तो उन्हें घर में बहू और पोती के शव पड़े मिले और बेटे का शव फांसी पर लटकता मिला।घटना से माता-पिता दंग रह गए,मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।बताया जा रहा है कि अनूप शर्मा का उसकी पत्नी दीपा के साथ अक्सर वाद विवाद होता था,आशंका व्यक्त की जा रही है की संभवत इसी घरेलू कलह के चलते उसने पत्नी और बेटी की चाक़ू से गला रेत कर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।एक ही घर में हुई 3 मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया,फिलहाल मौके पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाली के चंद कदम दूरी पर इंग शव घर में मृत पाए जाने के बाद कस्बे में मच गया हड़कंप थर्रा उठी कटियारीघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह सीओ सिटी विकास जायसवाल हरपालपुर क्षेत्राधिकारी परशुराम सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं मामले में पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *