भाजपा का मतदाता पुनरीक्षण एवं सदस्यता अभियान ने पकड़ी तेजी

हरदोई।मतदाता पुनरीक्षण एवं सदस्यता अभियान के तहत जिला प्रभारी प्रकाश पाल तथा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नए मतदाताओ का वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने एवं भाजपा सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने मतदाता पुनरीक्षण एवं सदस्यता अभियान के तहत आज हरदोई नगर के बूथ संख्या 238, 240, 243 पर क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा के साथ उपस्थित रहकर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा १८ वर्ष पूर्ण कर रहे नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने की बात कही,साथ ही बूथ कार्यकर्ताओ को अपने अपने बूथ को मजबूत करने का लक्ष्य दिया।
इस अवसर पर प्रकाश पाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए हर एक बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी से जोड़ने का काम करे। बूथ कार्यकर्ता की ताकत उसके अपने बूथ पर जुड़े सदस्य ही होते हैं। जिससे पार्टी की नींव मजबूत होगी और प्रदेश के नागरिकों को भाजपा की एक सशक्त और मजबूत सरकार मिलेगी। आम जनमानस को पार्टी सदस्यता अभियान से जोड़ने के लिए फोन नंबर ७५०५ ४०३ ४०३ जारी किया गया है। जिस पर मिस्ड कॉल करके ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी की लाभकारी नीतियों और योजनाओं को बताते हुए जोड़ने का काम करें। गरीबों को दी जा रही राशन योजना हो या युवाओं के लिए नौकरियों और उद्यमों के विकास के लिए उपलब्ध कराए जा रहे स्वर्णिम अवसर हो। बुजुर्गों और महिलाओं के लिए चाक-चौबंद और दुरुस्त कानून व्यवस्था हो या फिर प्रदेश के विकास में बन रहे सड़कों और मेट्रो का जाल हो। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी तक विकास पहुंचाने का कार्य किया है।
इसी क्रम में जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने अपने बूथ गुजीदेई, परेली के बूथ संख्या ०१ व ०२ पर मौजूद रहकर नए वोट बनवाने और सदस्य बनाने का काम किया। जिलाध्यक्ष और उमेश नीरज ने पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर रहे नए वोटरों को मतदाता सूची में जोड़ने का काम करें। भाजपा सरकार की नीति और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जनता को भाजपा पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। भाजपा सरकार की नौजवानों से लेकर बुजुर्गों के लिए बेरोजगारों से लेकर व्यापारियों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *