मल्लावां/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के बिराइचमऊ गांव में चार दिन पांच दिन पूर्व एक शादी समारोह में एक युवक के द्वारा नाजायज तमंचा से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने पर जनपद के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिराइचमऊ में पांच दिन पूर्व लड़की की शादी थी । बिलग्राम कोतवाली के रहुला गांव से आई बारात में युनुस पुत्र इकराम ने नाजायज असलहे से भीड़ के बीच में फायर कर दिया था। भीड़ में कुछ मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस बराबर युवक की तलाश कर रही थी। आखिरकार पुलिस ने पांचवे दिन युवक को नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।