युवक ने पत्नी और पुत्री का गला रेत कर की थी निर्मम हत्या, खुद लगाई फांसी
हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय कस्बे में बीते शनिवार को एक सनसनीखेज घटना से पूरी कटियारी क्षेत्र में तहलका मच गया था। तीन मौतों का राज अब पुलिस युवक की फोन कॉल डिटेल से खोलने का प्रयास कर रही है।पुलिस मृतक के अलावा परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर लेकर उनका कॉल डिटेल निकाल रही है।
हरपालपुर कस्बा निवासी सर्राफा कारोबारी अनूप शर्मा उर्फ लालू 32 पुत्र सुधीश शर्मा ने अपनी पत्नी दीपा व पुत्री बिटटो का गला रेत कर निर्मम हत्या कर खुद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों के अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से जुड़े तथ्यों की जांच कर फिंगर प्रिंट लिए थे। घटनास्थल से पुलिस को मृतक अनूप का मोबाइल मिला था। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।पुलिस मृतक के अलावा सभी परिजनों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगालने का प्रयास कर रही है। तीनों मौतो का राज खोलने का प्रयास कर रही है।मृतक के कॉल डिटेल से घटना का राज खुल सकता है। वही सुधीश की तहरीर पर पुलिस ने मृतक अनूप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पुलिस घटना का राज पता करने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल पर तीनो अलग-अलग जगह पर पाए गए हैं।जिससे पुलिस के लिए भी यह घटना सिरदर्द बन चुकी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।