माधौगंज/हरदोई।ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ नागेंद्र चौधरी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। जूनियर हाईस्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।प्रतियोगिता में 50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में विकास मंशाखेड़ा प्रथम ,सचिन जलिहापुर द्वितीय,गोविंद कश्यप खंधेरिया खंजानपुर तृतीय रहे,वहीं 50 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में पूजा,देवी पुरवा प्रथम, पिंकी जलिहापुर द्वितीय,काजल सिंह मुड़ियाखेड़ा तृतीय रही।
जूनियर वर्ग बालक दौड़ 100 मीटर हिमांशू प्रथम, उच्य प्राथमिक विद्यालय मगरहा,अकमल माधौगंज द्वितीय,अंशू पिलखना तृतीय 200 मीटर बालक दौड़ में हिमांशु मगरहा प्रथम,अखिलेश पिलखना द्वितीय,अनुराग भजेहटा तृतीय रहे। जूनियर बालिका दौड़ 100 मीटर में नैना माधौगंज प्रथम,दिव्यांशी मगरहा द्वितीय,अमजिया क़ुरसठ तृतीय ,200 मीटर बालिका में अन्नू इसरापुर प्रथम,शीलू क़ुरसठ द्वितीय,लक्ष्मी कुरसठ तृतीय रहीं।खो खो जूनियर वर्ग में हसनपुर ज्योली प्रथम,इसरापुर द्वितीय रही,जूनियर बालिका वर्ग कन्या कुरसठ प्रथम,इसरापुर द्वितीय कबड्डी प्राथमिक वर्ग जलिहापुर प्रथम,रुदामऊ द्वितीय खोखो जूनियर बालिका में इसरापुर प्रथम,कुरसठ द्वितीय ,खो खो प्राथमिक बालिका वर्ग माधौगंज प्रथम,जलिहापुर द्वितीय,कबड्डी जूनियर वर्ग बालक माधोगंज प्रथम इसरापुर द्वितीय,100 मीटर बालक वर्ग दौड़ विकास माधौगंज प्रथम,वंश पटेल जलिहापुर द्वितीय,नितिन हसनपुर ज्योली तृतीय ,100 मीटर बालिका वर्ग सोनम मुड़ियाखेड़ा प्रथम,दिव्यांशी मंशाखेड़ा द्वितीय,मिताली रुदामऊ तृतीय रही लंबी कूद जूनियर वर्ग बालक विकास हसनपुर ज्योली प्रथम,हिमांशू मगरहा द्वितीय,अजय कन्या कुरसठ तृतीय
लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग अंजू इसरापुर प्रथम ,शीलू कन्या कुरसठ द्वितीय,लंबी कूद प्राथमिक वर्ग बालक वीरू हसनपुर ज्योली प्रथम साहिल मंशाखेड़ा द्वितीय ,सचिन जलिहापुर तृतीय, लंबी कूद प्राथमिक बालिका वर्ग चांदनी माधौगंज प्रथम,दिव्यांशी मंशाखेड़ा द्वितीय ,रिंकी जलिहापुर तृतीय,सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक सारिया प्राथमिक माधौगंज प्रथम दिव्यांशी उच्य प्राथमिक मगरहा प्रथम,बी ईओ नागेंद्र चौधरी ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय आए बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेश वर्मा ,मनोज कुमार,राजीव कुमार,दिलीप कुमार,अनूप कुमार ,संतोष कुमार, नीरज कुमार,अनुदेशक ऋचा त्रिवेदी,माधुरी देवी,महेंद्र कुमार,सरविन्द कुमार,यशपाल सिंह,विनय कुमार,धीरज अवस्थी, महेश कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।