हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंन्ती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में गढ्ढा मुक्त के सम्बन्ध में बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि डिफेक्ट लायबिलिटी वाली सड़को का कार्य हर हाल मे शीघ्र अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि सड़को के गढ्ढा मुक्ति व चौड़ीकरण का कार्य तय समय सीमा मे पूरा कर लिया जाये, तथा नोडल अधिकारी निर्माण कार्य की नियमित जांच करते रहे।
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नन्द किशोर,एई लोक निर्माण उपायुक्त उद्योग संजय कुमार,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जेएन पाण्डेय,अर्थ एवं सख्यां अधिकारी राम प्रकाश आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।