हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के नई दुनिया गांव में शनिवार की शाम गाली गलौज करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।।दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने चार-चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के नई दुनिया गांव निवासी मुकेश 30ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी पत्नी अनीता 28 व भतीजे शिवम 19 के साथ दरवाजे पर मौजूद थे। तभी गांव के ही शिवकुमार राजीव, अनिल,आशीष गाली गलौज करने लगे। जब मना किया तो लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसमे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।तहरीर पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं दूसरी तरफ अनिल 32पुत्र मेवाराम ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी पत्नी शकुंतला30, भाई राजीव 36को रास्ते के विवाद को लेकर गांव के ही मुकेश रामरहीस, सतीश, शिवम ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लेकर आए और गाली गलौज करने लगे। जब मना किया तो हमला कर दिया।जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।