हरदोई। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा डीएपी खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी के विरोध में हरदोई कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जीत लाल सरोज मौजूद रहे। प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की उदासीनता एवं अव्यवस्था के चलते उत्तर प्रदेश में किसानों को बुवाई के इस मौसम में सुबह से लेकर शाम तक भूखे प्यासे खाद वितरण केंद्रों पर लाइन में खड़े होने के बाद भी डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है।जिसके चलते कई किसानों की जाने तक जा चुकी है या खाद न मिलने के कारण उन्हें आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा परंतु कुंभकणीय नींद में सोई प्रदेश सरकार किसानों के दुख दर्द को समझने को तैयार नहीं है।
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए खाद दो वरना गद्दी छोड़ दो व किसान विरोधी योगी सरकार के नारों के साथ हरदोई में जोरदार प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा । बम्हना खेड़ा, बेहटा गोकुल, कोथावां, सुरसा के डीएपी खाद वितरण केंद्रों पर की जा रही अनियमितता व वितरण में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि यदि दो दिन के अंदर किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई तो वितरण केंद्रों का घेराव कांग्रेस के कार्यकर्ताओं करेंगे।
इस प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव,अजय शुक्ला, शैलेन्द्र वर्मा, सर्वेश कुशवाहा, इस्लाम गाजी, शिवपाल वर्मा, रमेश चन्द्र वर्मा, रवींद्र मिश्रा, कमल सिंह, शिवमंगल, मुनेश्वर, रामलखन,आदि साथी मौजूद रहे।