आजादी में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की अहम भूमिका: अभय कुमार

समाजसेवी डॉ सोमशेखर की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव का आयोजन
हरदोई,स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बैनर तले सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन डॉ सोम शेखर दीक्षित की अध्यक्षता में मलिकापुर मार्ग स्तिथ नालन्दा पब्लिक स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुआ।आयोजन में शहीदों को याद किया गया और बच्चो ने देशभक्ति के कार्यक्रमो से सबको मोहित किया।मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय धर्म जागरण प्रमुख अभय जी ने कहा कि आजादी किसी की कृपा और आशीर्वाद से नहीं मिली,बल्कि अनगिनतदेश प्रेमियों,
जांबाज सपूतों ने इसके लिए शहादत दी।देश की आजादी में शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढिय़ों को स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में बताना होगा,ताकि वे आजादी के महत्व को समझ सकें तथा शहीदों के जीवन आदर्शो से परिचित हो तथा इनके त्याग एवं बलिदान को अपने जीवन में इनसे प्रेरणा लेकर उन्हे अपनाएं।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी डॉ सोम शेखर दीक्षित ने कहा कि आजादी के लिए शहीद होने वाले और संघर्ष करने वाले लाखों शहीद ऐसे भी हैं,जिनका हम लोगों को नाम तक नहीं पता।ऐसे ही वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।डॉ शेखर ने कहा कि शहीदों ने अपना सब कुछ बलिदान किया तब आजादी मिली है।देश शहीदों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के प्रति सम्मान के भाव रखने चाहिए और उनके जीवन को समझना चाहिए।कार्यक्रम में भारत माता की आरती और बंदे मातरम का गान गया।कार्यक्रम के उपरांत मौजूद लोगों और स्कूल के छोटे बच्चो द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस यात्रा की शुरूआत नालन्दा स्कूल से हुई तथा तहसीलमार्ग,अल्लाह पुर,बड़ीबाजार,चौक,
सिनेमा चौराहा,बस स्टैण्ड  तक निकाली गई।इस दौरान सभी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आये।इस यात्रा के माध्यम से शहीदों का स्मरण किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के अंत मे डॉ सोम शेखर दीक्षित की ओर से सभी बच्चो को स्वल्पाहार वितरित किया गया।कार्यक्रम को संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे,सह जिला कार्यवाह रामप्रताप सिंह,जिला प्रचारक इंद्रपाल जी, खंड कार्यवाह प्रवीण सिंह,नगर संचालक विपिन गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर भाजपा विधायक रजनी तिवारी,शिव सत्संग मण्डल के योग प्रशिक्षक सत्यम सक्सेना,ध्यानवर्धन सिंह,सचिन,डॉ विक्रांत सिंह,खण्ड संघचालक संजीव मोदी, नगर कार्यवाह अनूप गुप्ता,नीरज श्रीवास्तव,जिला पंचायत सदस्य लालाराम,ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र,विकास मिश्रा,देवराज सिंह,राम कुमार सिंह,अमित मिश्र अमितेश,आकाश मिश्र, अजय कुमार बाजपेई,राजेंद्र प्रसाद मिश्र,रामनाथ त्रिपाठी,अखिलेश पाठक,कुलदीप श्रीवास्तव,अजय बाजपेई भुल्लन, अखिलेश पाठक, रामनाथ त्रिपाठी समेत तमाम भाजपा एवं छात्र छात्राऐं व नेता मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *