हरदोई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से बाबा विश्वन्नाथ कॉरिडोर की भेट विश्व के सभी शिव भक्ति को समर्पित हुई। वाराणसी में हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शक्ति स्थलों पर आयोजित हुआ।
जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने सकाहा स्थित संकट हरण मंदिर पर शिव आराधना जलाभिषेक कर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को कार्यकर्ताओ के साथ देखा गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने २०१४ के चुनाव के दौरान जो प्रण लिया था आज उसको मूर्त रूप देकर जनता को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने जिस काम को ठाना वो पूरा करके ही दम लिया। मौजूदा स्वरूप से पहले महादेव के दर्शन करने के लिए सैकड़ों मीटर लंबी लाइन लगती थी, घाट पर गंदगी रहती थी। श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिस पर पूर्व की सरकारों ने कभी ध्यान नहीं दिया। जो जगह सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति की जड़ थी उसके स्वरूप को बाद से बदहाल करने का काम पूर्व की सरकारों ने किया। काशी मंदिर का ऐतिहासिक महत्व सनातन धर्म में था है, सभी धामों में अगर काशी का दर्शन नही तो कुछ भी नही।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कथन एक सच्चे राष्ट्र भक्त की पहचान है। उन्होंने कहा – राष्ट्रसेवा में मैं जो भी कर्म कर रहा हूं, वो सब महादेव आपकी ही आराधना है,आपका ही आशीर्वाद है।
काशी को लेकर अनेक योजनाओं पर भाजपा की सरकार ने काम शुरू किया तो आज के विपक्ष ने उस समय उपहास उड़ाया था,काम में रूकावटे पैदा करने की कोशिशें हुई पर हमारे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की इच्छाशक्ति के आगे सभी रुकावटो को दंडवत होना पड़ा।
जिले के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने अपनी विधानसभा सवायजपुर के प्रमुख धर्मस्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया, वही नगर के विधायक एव विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने हरदोई नगर के प्रमुख धर्म स्थल पर कार्यक्रम किया।
शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने शाहाबाद के टेढ़ेश्वर मंदिर में विधायक आशीष सिंह आशु ने बिलग्राम के बाबा मंशानाथ मंदिर में विधायक प्रभास कुमार ने सांडी में विधायक श्याम प्रकाश ने पिहानी में विधायक रामपाल वर्मा ने कछौना में विधायक राजकुमार अग्रवाल ने संडीला में जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन ने ग्राम महुई पुरी में अनुराग मिश्र ने नुमाइश चौराहा पर मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक ने तुरंत नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।