हरदोई।उपजिलाधकारी सवायजपुर स्वाती शुक्ला ने बताया है कि आज बीआरसी भरखनी में स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया। युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा। उपजिलाधकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता में युवाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। वे स्वयं भी मतदान करें और अन्य मतदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भरखनी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी भी उपस्थित रहे।