हरदोई।बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2021 वापस लेने की माँग कर रहे बैंककर्मियों ने प्रोटेस्ट मास्क लगाए। 16 व 17 दिसम्बर को दो दिन की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर बैंक अधिकारी कर्मचारी जा रहे हैं।
बैंककर्मी संगठन इस बिल को बैंको के निजीकरण का रास्ता साफ करने वाला बता रहे हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के स्थानीय संयोजक आर के पाण्डेय ने बताया कि बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2021 को वापस लेने की माँग पर अड़े बैंककर्मियों की इस दो दिवसीय हड़ताल के चलते पीएसयू बैंको सहित शेड्यूल्ड कामर्शियल बैंको, रीजनल रूरल बैंको में बैंकिंग कारोबार पूरी तरह ठप्प रहने की संभावना है। केवल ऑन लाइन बैंकिंग ही सम्भव हो सकेगी।
कल मंगलवार को देशभर के बैंककर्मी प्रधानमंत्री को ऑन लाइन पिटीशन भेजकर बिल वापसी की माँग करेंगे। सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध कर रखा है।बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल से जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, पँजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में प्रभावी रहेगी।