मंगल कलश यात्रा,भव्य निशान यात्रा,गायको द्वारा संगीतमय संकीर्तन
24 से 27 जनवरी तक होगा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा आयोजन
हरदोई।श्री श्याम ज्योति सेवा समिति की एक प्रेस वार्ता आज नव निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर में सम्पन्न हुई।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक सदस्य नीरज अग्रवाल ने बताया कि हरदोई जनपद में नवनिर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा आगामी 24 से 27 जनवरी तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान होगी।
संस्थापक अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य अयोध्या के प्रमुख पुरोहित पंडित श्याम प्रकाश शास्त्री अपने शिष्यों के साथ पूरे वैदिक विधानों से इस महायज्ञ को सम्पन्न करायेगे।
समिति के सदस्य राजकिशोर अग्रवाल व अशोक अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में 24 जनवरी को प्रात 8 बजे से मंगल कलश यात्रा का आयोजन होगा जो रेलवेगंज में अग्रवाल धर्मशाला से प्रारम्भ होकर श्री खाटू श्याम मंदिर आएगी। इस कार्यक्रम को श्री श्याम ज्योति सेवा समिति महिला मंडल आयोजित करेगा। इस मंगल कलश यात्रा की खासियत इस कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाओं की एक जैसी वेशभूषा होगी।
रजनीश अग्रवाल ने बताया कि मंगल कलश यात्रा के मंदिर पहुँचने के पश्चात प्रात 9 बजे वेदी पूजन व मंडप पूजन, प्रात 10 बजे जलाधिवास, प्रात 11 बजे अन्नाधिवास,दोपहर 12 बजे दुग्धाधिवास व मधुआधिवास,दोपहर 1 बजे फलाधिवास,दोपहर 3 बजे रसाधिवास,सायं 4 बजे वस्त्राधिवास व पुष्पाधिवास, साय 5 बजे आरती व प्रसाद वितरण होगा। इस सभी कार्यक्रम के संयोजक दीपक अग्रवाल,अमित अग्रवाल व अंकित अग्रवाल है।
समिति के जन संपर्क सदस्य गौरव अग्रवाल ने 26 जनवरी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रात 9 बजे वेदी पूजन व मंडप पूजन का आयोजन होगा उसके बाद प्रात 10 बजे दिव्य स्नान व सभी देवी देवताओं का भव्य श्रृंगार होगा उसके बाद सभी देवी देवता भव्य रथों पर सवार होकर भव्य निशान यात्रा के साथ प्रात 11 बजे से नगर भ्रमण पर निकलेंगे जो खाटू श्याम मंदिर से चलकर रामजानकी मंदिर,सिनेमा रोड होते हुए पुनः खाटू श्याम मंदिर पहुँचेगी। मंदिर पहुँचने पर आरती व प्रसाद वितरण होगा। भव्य निशान यात्रा के संयोजक अरुण अग्रवाल, विजय अग्रवाल व पंकज अग्रवाल हैं।
27 जनवरी दिन बृहस्पतिवार के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के सदस्य मुकेश मित्तल ने बताया कि 27 जनवरी को प्रात 8 बजे वेदी पूजन व मंडप पूजन होगा, प्रात 9 बजे मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, अंगन्यास, करन्यास, ह्रदयादिन्यास व महान्यास, प्रात 11 बजे महाशिखर जलाभिषेक, दोपहर 1 बजे हवन व पूर्णाहुति, दोपहर 3 बजे आरती व प्रसाद वितरण एव साय 6 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें आमंत्रित भजन प्रवाहक है अहमदाबाद के प्रमुख श्याम भक्त परम् श्रदेय श्री नंदकिशोर शर्मा नंदू जी, विशेष अतिथि श्री अजय मित्तल जी उझानी से, विशेष अतिथि श्री अनिल जानी जी मेरठ से रहेंगे। इसके अलावा गोंडा से श्री पंकज निगम गोंडा से , श्रीमती रेखा मोहिनी बंसल पटना से एव श्री शिवा पंडित गोंडा से श्री श्याम भजनों का गुणगान करेगे।इस कार्यक्रम के संयोजक मनीष गुप्ता, समर्थ शाह, सुनील अग्रवाल व अंकुर अग्रवाल है।