छात्रा अंजली सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम किया रोशन 

डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर में एमए की छात्रा हैं अंजली सिंह
हरदोई। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के आयोजित दीक्षान्त समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल, राज्य सभा सासंद सुधांशु त्रिवेदी,उच्च शिक्षा मन्त्री नीलिमा कटियार, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री पाठक ने कला संकाय परास्नातक(एम.ए.)-
शिक्षा शास्त्र में सम्पूर्ण विश्वविद्यालय में सार्वाधिक अंक अर्जित करने पर डा राम मनोहर लोहिया स्नातकोतर महाविद्यालय,अल्लीपुर, हरदोई की छात्रा अंजली सिंह को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्रदान किया।
अंजली सिंह ने 87.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके लिये अंजली सिंह ने महाविद्यालय के श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण, योग्य अनुभवी शिक्षकों और माता पिता के आशीर्वाद तथा परिश्रम पूर्वक अनवरत अध्ययन बताया। विशेष रुप से अपनी महाविद्यालय परिवार की वरिष्ठ सदस्य शिक्षाशास्त्र में नेट उत्तीर्ण सुश्री निमिषा बाजपेई की प्रेरणा और मार्गदर्शन को इस सफलता का आधार बताया।
डा. शीर्षेन्दु शील”विपिन” निदेशक डा. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर,हरदोई ने महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी को बधाई देते हुए बताया कि यह महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया जाने वाला 12 वां स्वर्ण पदक( गोल्ड मेडल ) है ।विगत सत्रों में महाविद्यालय के स्नातक विज्ञान(बी.एस-सी.), परास्नातक कला(एम.ए.) तथा परास्नातक विज्ञान(एम.एस-सी.)-जन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान में 11 गोल्ड मेडल प्राप्त कर गौरन्वित किया है। सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के संस्थापक प्रबन्धक डा. सुशील चन्द्र त्रिवेदी”मधुपेश” के संकल्पना को सकार रुप देने के महाविद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य मनोयोग से कार्य संलग्न है यह प्रबन्धक जी कुशल अनुभवी मार्गनिर्देशन है। जिसका प्रतिफल ये सफलतायें हैं।
इस अवसर पर डा. एस.के. पाण्डेय ने कहा महाविद्यालय जहाँ एक ओर शिक्षण मे शीर्ष स्थान पर है वही दूसरी ओर खेलकूद में अन्तर्महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता मे विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों को पराजित कर विजेता है। तो बलिका खो-खो प्रतियोगिता में उपविजेता का कीर्तिमान स्थापित किया है। डा. रश्मि द्विवेदी ने कहा समय-समय पर महाविद्यालय पर सेमिनारों, गोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पर्वो  आदि के आयोजन के साथ ही हरिद्वार, कलकत्ता, आगरा, वृन्दावन आदि स्थानों के शैक्षिक भ्रमण बच्चों के व्यवाहरिक ज्ञानार्जन मे सहायक होते हैं। इस अवसर पर जपनीत सिंह, प्रवीण कुमार, सिद्धार्थ मिश्र, मेघा, किरन, मोनी, रंजना पाल, प्रतीक्षा पाण्डेय, पारुल आदि उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *