प्रशासन व पुलिस के लोग मिल-जुलकर कार्य करें:- पुलिस अधीक्षक
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने प्रशासन व पुलिस के मध्य बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि जिले के समस्त उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी एक साथ भ्रमण पर निकलें। उन्होंने थाना प्रभारियों से गुंडा ऐक्ट के अंतर्गत अब तक की गयी जानकारी ली और थाना प्रभारियों को लाइसेंसी असलहे जल्द जमा कराने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने खराब प्रदर्शन वाले थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने चुनाव के दौरान फोर्स के रुकने की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को अधिक सक्रिय होने और अपनी टीम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस के लोग मिल-जुलकर कार्य करें। सर्विलांस टीम को सक्रिय किया जाए और सी-विजिल ऐप का प्रशिक्षण सभी थाना प्रभारियों को अच्छी तरह से दे दिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना,अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ० सदानंद गुप्ता, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रही।