November 18, 2025 1:57 pm

शिकायतों का निस्तारण पूरी निष्ठा,निष्पक्षता एवं ईमानदारी से कराने का संकल्प लें:-अविनाश कुमार

संयुक्त टीम बनाकर अवैध काबिज समस्त सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करायेें:-जिलाधिकारी
बीट सिपाही एवं चौकीदारों के माध्यम से प्रत्येक दिन होने वाली गतिविधियों की जानकारी रखें:-अजय
हरदोई।तहसील सदर में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, तहसील दिवस में आने वाले गरीब फरियादियों की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण  पूरी निष्ठा, निष्पक्षता एवं ईमानदारी से कराने का संकल्प लें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पट्टा, चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त टीम बनाकर अवैध काबिज समस्त सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराये और कब्जा करने वाले लोगों पर एंटी भूमाफियां एक्ट के अर्न्तगत एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजें। निराश्रित, दिव्यांग एवं वृद्वावस्था पेंशन के प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पुराने पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है तो उसकी जांच कराकर सही तत्य के आधार पर पेंशन पुनः उपलब्ध करायें और पेंशन हेतु प्राप्त सभी नवीन प्रार्थना पत्रों की जांच कराकर स्वीकृत हेतु मुख्यालय को प्रेषित करें। अन्य विभागों की प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकरी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित अवधि में गुणवत्ता पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्रों के बीट सिपाही एवं चौकीदारों के माध्यम से प्रत्येक दिन होने वाली गतिविधियों की जानकारी रखें और असमाजिक, अराजक एवं अपराधिक व्यक्तियों को पाबंद करायें और गांव के गरीब, असहाय लोगों को परेशान करने तथा धमकी आदि देने वालों के विरूद्व जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही करें। समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा, उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन,एसओसी चकबन्दी बीएन उपाध्याय,तहसील सदर सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ,सीडीपीओ, थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें