पिहानी/हरदोई।एसपी द्वारा नव वर्ष की पहली तारीख को 24 थानों में 24 बाइकों पर 48 तेजतर्रार सुरागरस जवानों की तैनाती का औपचारिक शुभारंभ किया गया है और उधर हर माह की 30 तारीख को पिहानी कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह कोतवाली में कुख्यात दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को बुलाकर हाजिरी
लगाते हैं।
मालूम हो कि वर्ष 2021 की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर की रात कोतवाली पिहानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत खटेली निवासी जमुना सरन गुप्ता का ट्रक संख्या यूपी-30,टी-2585 हरियावाँ चीनी मिल से गन्ना पहुंचाकर देर रात समय तकरीबन 12 बजे ड्राइवर ने लाकर खटेली में खड़ा कर दिया था और अपने घर जाकर सो गया।नववर्ष 2022 की सुबह-सुबह जब वह सेन्टर जाने के लिए ट्रक खड़े किए स्थल पर गया तो वहाँ पर ट्रक खड़ा न देख मालिक को सूचना दी।मालिक ने स्थल पर पहुंचकर इधर-उधर आस- पास काफी खोजबीन के बाद वाहन चोरी होने की सूचना स्थानीय कोतवाली में दी।फिलहाल पुलिस ने मौके पर जाकर चोरी गए ट्रक की जानकारी में तथ्यात्मक विवरण और साक्ष्य जुटाना शुरु कर दिए हैं।