अध्यक्ष रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियां लगवाए जाने की मांग की
हरदोई।जिला पंचायत हरदोई के अध्यक्ष रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित कराये जाने को लेकर आप और हम चेतना मंच ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पी के वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
आप और हम चेतना मंच के संयोजक कमलेश पाठक और अध्यक्ष अनिल सिंह ने दिए ज्ञापन में बताया है कि जब सम्पूर्ण राष्ट्र अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है तब आवश्यक हो जाता है कि राष्ट्र-समाज के लिए ये संस्थाऐं अपने गौरवशाली अतीत के प्रतीकों को संजोकर और पुनर्स्थापित कर आजादी अमृत महोत्सव की सार्थकता प्रदान करें।
जिला पंचायत,हरदोई भी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अपने अध्यक्षों स्व ठाकुर निरंजन सिंह देव, स्व पंडित रघुनन्दन शर्मा और स्व मोहनलाल वर्मा की अनूठी त्रिमूर्ति की भव्य प्रतिमाओं को परिसर के मुख्य अग्रभाग में स्थापित कराकर आजादी अमृत महोत्सव को सार्थक बनाये।