हरदोई।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में पूरे प्रदेश में सभी वर्गों के लिए भाजपा सरकार के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किए गए कार्यों से परिचित कराने के लिए जनपदों में सम्मेलन कर रही है।
पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल राजपूत की अध्यक्षता में आरएनलॉन में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने सम्मेलन में आए पिछड़े वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग पिछड़ा समाज के लोग हैं। हमें शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा हमारे लिए शेर है तो हमें शिक्षित होकर शेर की तरह दहाड़ना है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज शिक्षा से दूर रहा, इसीलिए वह अपना स्तर समाज में नहीं स्थापित कर सका। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, आपकी सारी समस्या अपने आप हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सफाई का जो अभियान शुरू किया है उसे अपनाना चाहिए। भाजपा सरकार ने पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए आवास,शौचालय, फ्री गैस कनेक्शन सहित बहुत प्रकार की सुविधाएं दी हैं। पिछड़ा वर्ग को भाजपा की डबल इंजन की सरकार को पुनः बनवाने के लिए चुनाव में मतदान करना चाहिए। भाजपा के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की परिकल्पना को साकार रूप देने में अपना योगदान दें। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ‘नीरज’ ने कहा कि भाजपा और भाजपा सरकार ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन एकात्म मानववाद और समाज के अन्तिम व्यक्ति के उत्थान के लिए जो संकल्प लिया था, उसको भाजपा सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने सम्मेलन की सफलता पर पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा नेता अखिलेश पाठक, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,विधानसभा प्रभारी,विधान सभा विस्तारक मौजूद रहे। सम्मेलन का संचालन वेदराम राजपूत ने किया।