कछौना/हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह लखनऊ हरदोई मार्ग पर ग्राम चिरकहटी के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। जिसमें मौके पर ही भाई बहन की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए, इनमें से दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
मालूम हो कि चालक अजीम निवासी अहमदपुर जनपद शाहजहांपुर के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से लखनऊ को इलाज हेतु मोहल्ला मंडीजई जनपद शाहजहांपुर निवासी मोहम्मद यासीन अपने पुत्र हसनैन, मुख्तार व पुत्री सना को लेकर चालक समेत पांच लोग स्विफ्ट डिजायर कार से लखनऊ को इलाज कराने जा रहे थे। चालक अजीम ने बताया, इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र कछौना के तहत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर ग्राम चिरकहटी के समीप कार के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार पांचों लोग दब गए। सड़क हादसा देख कर लोग घटना स्थल पर पहुँच गये। कार में फंसे लोगों को कार काटकर किसी प्रकार से स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस व एमरजेंसी सेवा 108 मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भेज दिया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने मुख्तार व सना दो लोंगो को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं चालक समेत तीन सड़क हादसे में घायलों में से दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रिफर कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। वही कछौना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।