सुहाग त्यागने वाली समाज सेविका सीमा मिश्रा ने कई वर्षों से त्याग रखा था सुहाग
सवाजपुर विधानसभा के मुख्य वायदे पूरे- विधायक रानू
हरपालपुर। हरपालपुर कटियारी क्षेत्र में लंबे समय से अर्जुनपुर पुल बनने की मांग के पूरे हो जाने पर शिलान्यास होते ही सुहाग त्याग करने वाली समाज सेविका सीमा मिश्रा को विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में उनके पति महेश मिश्रा ने सुहाग चिन्ह भेंट कर मांग भरी।आज कटियारी क्षेत्र के बड़ागांव-अर्जुनपुर रामगंगा नदी पर पक्के पुल 10678.71 लाख की लागत से निर्माणाधीन पुल का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल शिलान्यास किया है।
पुल के शिलान्यास समारोह पर आयोजित जनसभा में विधायक ने कहा कि यह पुल बन जाना किसी त्योहार से कम नहीं है।पुल को लेकर तमाम विभागीय कठिनाइयां हुई।जिस व्यक्ति ने समाज के लिए समय दिया। वह वंदनीय है।सवायजपुर विधानसभा के मुख्य मुद्दे समाप्त हो गए हैं। विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है। आने वाले समय में अगर मैं विधायक बनता हूं तो चियासर पुल के लिए लड़ाई लडूंगा।इस मौके पर परियोजना निदेशक वित्त निगम के के श्रीवास्तव, सांडी के ब्लॉक प्रमुख अनिल राजपूत,आशीष पांडेय, जितेंद्र राजपूत, राणा प्रताप सिंह हिमालय, रामकरन त्यागी,धर्मेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे।
बड़ागांव अर्जुनपुर रामगंगा नदी के पक्के पुल के लिए संघर्ष करने वाले योद्धाओं को क्षेत्रीय भाजपा विधायक रानू के द्वारा सम्मानित किया गया।
बड़ागांव अर्जुनपुर में पक्के पुल के निर्माण के लिए तीन दशक से संघर्ष करने वाले अमर ज्योति एसोसिएशन के महामंत्री प्रमोद तिवारी, मन्नूलाल पांडेय,अरविंद मिश्रा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया,वहीं पुल निर्माण के लिए अपने सुहाग चिन्ह त्यागने वाली समाज सेविका सीमा मिश्रा के लिए उनके पति महेश मिश्रा को सुहाग चिन्ह पहनाए हैं।
साथ ही आज सवायजपुर में फायर स्टेशन का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया, जिसमें कार्यक्रम के दौरान विधायक रानू, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह,क्षेत्राधिकारी परशुराम सिंह तथा क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।