हरदोई।हरियावां चीनी मिल की वजह से मुख्य मार्ग हरदोई पिहानी रोड पर हल्की सी भी बरसात से कीचड़ जम जाता है, जिससे किसी भी समय दुर्घटना घट सकती है। उन्होंने मिल प्रशासन की लापरवाही का जायजा लिया। कई गन्ना किसानों से पूछताछ की वहां पर गन्ना किसानों ने बताया आए दिन यहां पर मोटरसाइकिल सवार गिर जाते हैं और काफी चोटिल हो जाते हैं लेकिन अभी तक मिल प्रशासन की तरफ से कोई रोड को साफ रखने की व्यवस्था नहीं की गई है जबकि मिल प्रशासन के पास पानी के टैंकर हैं कीचड़ हटाने की कई अत्याधुनिक मशीनें हैं लेकिन फिर भी राहगीरों को मिल प्रशासन की तरफ से बराबर खतरा बना रहता है।रोड पर पूरी तरीके से फिसलन बनी रहती है जिससे दो पहिया वाहन को बराबर खतरा बना रहता है और चार पहिया वाहन भी फिसल जाते हैं,वहीं पर एक साइड में ट्रकों का जाम लगता है जिससे रोड पर रास्ता भी कम मिलता है। राहगीरों को दूसरी तरफ ट्रैक्टर का आना जाना रहता है मिल के अंदर जिस वजह से बराबर खतरा बना रहता है किसानों ने यह भी बताया कि मिल प्रशासन के कई अधिकारियों से इस बात के लिए कहा गया लेकिन किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने अभी तक इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया है वहीं दूसरी तरफ इतने कोहरे और ठंड में मिल के अंदर गन्ना किसानों के लिए मिल प्रशासन की तरफ से अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि गन्ना ले जाते किसानों को कभी कभी पूरी रात चीनी मिल के अंदर रहना पड़ता है. लेकिन उनके लिए अलाव की कोई व्यवस्था मिल प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …