कछौना, हरदोई। जिले में कई दिनों से में हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं कछौना क्षेत्र के कई गांवों में रविवार को हुई ओलावृष्टि के कारण आलू व अन्य सब्जियों व सरसों की फसलों का बड़े पैमान पर नुकसान हुआ है। अभी भी बारिश जारी है, जिससे सब्जियों व सरसों की सफल पूरी तरह खराब होने की आशंका है। कछौना क्षेत्र के ग्राम रैंसो में हुई ओलावृष्टि से सब्जियों व सरसों की फसल तहस नहस हो गई है। इस बेमौसम बारिश/ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसान भूपई, विजयपाल, रामऔतार, राजन, भोलू सहित दर्जनों किसानों ने बताया जिस समय सब्जियां पूरी तरह से तैयार हो चुकी थीं, उसी समय हुई बेमौसम बारिश/ओलावृष्टि के कारण सब बर्बाद हो गया, ऐसे में इस नुकसान की भरपाई कैसे हो पाएगी। आदर्श आचार संहिता के कारण शायद किसानों के नुकसान का मुआवजा भी नहीं मिल पायेगा।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता