हरदोई।आसन्न विधानसभा चुनाव में पुलिस की सक्रियता के चलते ताकि सुरक्षित रूप से चुनाव संपन्न कराई जा सके,प्राथमिकता के तौर पर पुलिस विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगना शुरू हो गई है।
पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह समेत सभी क्षेत्राधिकारियों और कर्मचारियों ने बूस्टर डोज लगवाई, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जनों से अपील की कि सभी पुलिसजन शीघ्रता से शीघ्र बूस्टर डोज लगवा ले ताकि अपने को सुरक्षित रखकर दूसरे को भी सुरक्षित रखें।