मल्लावां/हरदोई।पिता को खाना देने जा रही किशोरी के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। इससे आहत होकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोतवाली क्षेत्र के कंथरी निवासी 19 वर्षीय युवती गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पड़ोस के बने गोड़े (जानवर रखने का स्थान ) में पिता को खाना देने जा रही थी। इसी बीच गांव के रहने वाले 21 वर्षीय अजीत कुमार ने गलत नियत से उसको पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। घटना से आहत होकर युवती ने देर रात घर में छत के कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है। मृतक की तीन बहन, दो भाई भाईयो में चौथे नम्बर पर थी। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल सुनील कुमार सिंह रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।