अर्ध सैनिक बल व पुलिस ने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
हरपालपुर/हरदोई।स्थानीय कस्बे से लेकर क्षेत्र के कई गांवों में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अर्ध सैनिक बल ने फ्लैग मार्च किया है, गांवों में बीएसएफ के जवानों के पहुंचते ही देखने का नजारा ही कुछ और था।
थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील पोलिंग बूथ खसौरा,ककरा,गोरिया, इकनौरा गांव समेत कस्बे में 15 वीं बटालियन अर्ध सैनिक बल उप जिलाधिकारी सवायजपुर स्वाती शुक्ला अर्ध सैनिक बल व हरपालपुर का भारी पुलिस बल साथ के निरीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रशासन में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है वही क्षेत्र के अति संवेदनशील पोलिंग बूथ क्रिटिकल पोलिंग बूथों पर पहुंचकर ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। इस मौके पर हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक, वरिष्ठ उप निरीक्षक मारकंडेय सिंह, उप निरीक्षक राधेश्याम त्रिपाठी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।