बिलग्राम नगर के मोहल्ला सुल्हाड़ा वार्ड नं 7 बड़ी मस्जिद के पास बह राह सड़क पर गंदा पानी, यहां पर नाली के पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है। साथ ही गंदगी एकत्रित होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया था, इसमें विभिन्न विभागों को अलग-अलग कार्य करने की जिम्मेदारियां दी गईं थीं । अभियान के अंतर्गत नगर पालिका को नगर में जलभराव रोकने और मच्छर रोधी दवाईयों का छिड़काव करने के आदेश भी दिये गये थे । लेकिन, इसके बाद भी नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।