हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलका पाण्डेय ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर)का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा सम्प्रेक्षण गृह में आवासित किशोरों से खान-पान से लेकर पढ़ाई-लिखाई, साफ-सफाई तथा निः शुल्क अधिवक्ता के बारे में जानकारी ली।उन्होने किशोरों का बौद्धिक स्तर पर कक्षावार मूल्यांकन कर तथा उनके बौद्धिक स्तर के आधार पर कक्षाओं में विभाजित कर शिक्षण कार्य किए जाने के निर्देश दिये ताकि किशोर सम्प्रेक्षण ग्रह से निकलकर अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक श्री राकेश कुमार सक्सेना राजकीय सम्प्रेक्षण गृह हरदोई, केयर टेकर शुभम गुप्ता तथा शिक्षकगण आदि मौजूद रहे।