बिलग्राम ।। साडी थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर बाइक से जा रहे अधेड़ को मामूली बात को लेकर 4 लोगों ने बेरहमी से पीट दिया था इस मामले को लेकर 2 दिन पूर्व पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। देर रात घायल की इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है थाना क्षेत्र के लक्षनपुरवा गांव के निवासी राकेश 22 मार्च को बाइक पर सवार होकर सांडी तिराहा से घर जा रहे थे तभी कटरा बिल्हौर हाईवे पर घटकनागांव के पास कटरा बिल्हौर हाईवे पर सड़क के किनारे रखे दूध में बाइक टकरा गई जिससे दूध फैल गया इस बात से नाराज घटकनागांव निवासी लालू और गंगाधर सहित दो अज्ञात लोगों ने राकेश को बेरहमी से पीट दिया था जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत गंभीर देख कर राकेश को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया इधर गांव में दो दिन पूर्व घायल के पुत्र सुमित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था देर रात खबर मिली है कि राकेश की इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गईह
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …