चारागाह की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,कई घर हुए जमींदोज
कछौना/ हरदोई।अवैध अतिक्रमण कारियों तथा भू माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का रवैया पूरी तरह से सख्त होता जा रहा है। जिसके मद्देनजर आए दिन योगी प्रशासन के बुलडोजर की गर्जना तहसील क्षेत्र में सुनाई दे रही है। सरकार की नजूल भूमि हो या चरागाह की जमीन, ग्राम समाज की भूमि हो या शासन से संरक्षित जमीन, सभी पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई चालू है।
इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र कछौना तहसील सण्डीला के ग्राम सैदूपुर (समोधा) में चरागाह की भूमि गाटा संख्या 797 का रकबा 9.385 हेक्टेयर व 111.726 बीघा कच्चे भूमि पर शुक्रवार को योगी प्रशासन के बुलडोजर की गर्जना सुनाई दी। सैकड़ों बीघे चारागाह की जमीनों पर कई वर्षों से हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने अपना बुलडोजर चला दिया। जिसके बाद देखते ही देखते दूभरि पुत्र भोले, केशन पुत्र तिलक, जमुना पुत्र तिलक, महावीर पुत्र विशेश्वर आदि भू-माफियाओं के आशियाने पूरी तरह धराशाई हो गए और कई हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। वहीं प्यारे लाल उर्फ पियरु का न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण पक्का मकान नहीं तोड़ा गया। तहसील प्रशासन द्वारा एंटी भू-माफिया के तहत की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाई से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया है।
इस अवसर पर तहसीलदार अंबिका चौधरी, राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र मिश्रा, लेखपाल विशाल अस्थाना, मोहम्मद सलमान व पुलिस बल मौजूद रहा।