कछौना/हरदोई। भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन 2.668 हेक्टेयर चरागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। तहसीलदार सण्डीला ने कहा शासन के निर्देशानुसार यह अभियान चलता रहेगा।तहसील क्षेत्र सण्डीला के ग्राम मीर नगर अजिगवां में भू-माफियाओं ने पशुचर की भूमि गाटा संख्या 2868 का रकबा 2.668 हेक्टेयर पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहे थे। उक्त भूमि पर तहसील प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल रमेश कुमार मौके पर पहुंच कर गुरुवार को बुलडोजर चलवा दिया, जिससे चारागाह की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
बतातें चलें, तहसील क्षेत्र में भूमि विवाद से जुड़े ज्यादातर मामले हैं। अपराध की भी ज्यादातर घटनाओं के पीछे जमीन का ही विवाद मुख्य वजह रहता है। जिसकी लाठी, उसकी भैंस की तर्ज पर लोगों ने कमजोर वर्ग की जमीन व सरकारी भूमि हथिया रखी है। सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है। पिछली सरकार में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी भू माफिया सेल का गठन कर ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कुछ समय योजना चल सकी थी लेकिन कोविड की वजह से मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। फिर से सरकार बनने के बाद योगी प्रशासन ने अवैध कब्जे को लेकर भू-माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसील क्षेत्र में एक पखवाड़े के अंदर कई बार योगी प्रशासन के बुलडोजर की गर्जना सुनाई दी है।तहसील प्रशासन द्वारा एंटी भू-माफिया के तहत की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाई से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।